BATHINDA-जेईई मेन के रिजल्ट में मालवा से टाप 3 रैंक आइआइटियन्स क्लासेज के विद्यार्थियों ने हासिल किए

मालवा से टाप 3 रैंक आइआइटियन्स क्लासेज के विद्यार्थियों ने दिया। जिसमें मालवा टापर प्रथम गोयल (99.868 परसेन्टाइल), भाविक गर्ग (99.776 परसेन्टाइल) व युवराज जिंदल (99.464 परसेन्टाइल) शामिल है। इसके अलावा 99 या उससे अधिक परसेन्टाइल लाने वालों में वंश गुप्ता (99.408 परसेन्टाइल) व जसनूर सन्धू (99.244 परसेन्टाइल) रहे।

0 999,031

बठिंडा. गत दिवस ज्वाइंट एन्ट्रेन्स एग्जामिनेशन-मेन(जेईई-मेन) के रिजल्ट की घोषणा नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी के द्वारा की गई। इस बार भी मालवा सेल के विद्यार्थियों ने अपनी धाक जमाई। हर बार की तरह इस बार भी जेईई-मेन में आइआइटियन्स क्लासेज के छात्रों की धाक रही। मालवा से टाप 3 रैंक आइआइटियन्स क्लासेज के विद्यार्थियों ने दिया। जिसमें मालवा टापर प्रथम गोयल (99.868 परसेन्टाइल), भाविक गर्ग (99.776 परसेन्टाइल) व युवराज जिंदल (99.464 परसेन्टाइल) शामिल है। इसके अलावा 99 या उससे अधिक परसेन्टाइल लाने वालों में वंश गुप्ता (99.408 परसेन्टाइल) व जसनूर सन्धू (99.244 परसेन्टाइल) रहे।

इस अवसर पर अभिभावकों का संस्थान में खुशी जाहिर करने के लिए ताता लगा रहा। संस्थान के डायरेक्टर प्रभंजन पाण्डेय ने खुशी जाहिर करते बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी हम अपनी सर्वश्रेष्ठता कायम करने में कामयाब रहे। इसका पूरा श्रेय छात्रों की अटूट मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन को जाता है। पिछले तीन साल से जबसे परसेन्टाइल सिस्टम शुरू हुआ है तब से अब तक हमने 24 छात्रों को 99 परसेन्टाइन से अधिक मार्कस दिलवाये है। संस्थान के ऐकेडमिक डायरेक्टर विकास त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक की जानकारी के अनुसार फरवरी अटेम्ट में 5 छात्रों ने 99 या इससे अधिक परसेन्टाइल लिए है। सात छात्रों ने 98 परसेन्टाइल से अधिक, 12 छात्रों ने 97 परसेन्टाइन से अधिक, 18 छात्रों ने 95 परसेन्टाइल से अधिक, 26 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक हासिल किए है।  संस्था के सेंटर हैड हेरम्ब पाण्डेय ने बताया कि पिछले साल में दूसरे अटेम्ट में 99.849 परसेम्टाइल तक पहुंचे थे। इस बार हम पहले ही अटेम्ट में इसकों पार करके 99.868 परसेन्टाइल पर पहुंच चुके हैं। हमे पूर्ण विश्वास है कि इस साल के आखिरी अटेम्ट में हम कुछ नया मील का पत्थर स्थापित करेंगे। हमारा पूरी तरह से खुद से ही प्रतिसपर्धा है जो हर साल हम अचीव कर पाते हैं।

फोटो – जेईई-मेन में आइआइटियन्स क्लासेज के छात्र जिन्होंने 90 से 99.868 परसेन्टाइन हासिल कर मालवा का मान बढ़ाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.