जानिए बठिंडा के किस होटल में पकड़े गए जिस्मफरोसी का धंधा करने वाले मालिक सहित छह लोग

इससे पहले भी बठिंडा में दो होटलों में पकड़े जा चुके है दर्जनों आरोपी, जिन्हें दो हजार रुपए प्रति घंटे के हिसाब से परोसा जाता था ग्राहकों के सामने ।

0 541

बठिंडा. रिंग रोड के पास स्थित एक होटल में देह व्यापार का धंधा करवाने वाले होटल मालिक सहित छह लोगों के खिलाफ कनाला कालोनी पुलिस ने केस दर्ज किया है इसमें पुलिस ने मौके पर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन होटल के मालिक की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है। कनाल कालोनी पुलिस को सूचना मिली थी कि रिंग रोड स्थित होटल रायल जैगल लौंज रिंग रोड में देह व्यापार का धंधा चल रहा है जहां शहर के विभिन्न इलाकों से लड़कियों व महिलाओं को प्रलोभन देकर बुलाया जाता है व उनसे देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा है। इसी सूचना पर डीएसपी हीना गुप्ता की अगुवाई में टीम का गठन कर रिंग रोड के पास स्थित होटल में छापामारी की गई।

मौके पर पुलिस ने करनवीर सिंह वासी बल्ला राम नगर बठिंडा, सन्नी कुमार वासी परसराम नगर बठिंडा, शीतल शर्मा वासी प्रताप नगर बठिंडा, दीपिका शर्मा वासी पूजा वाला मुहल्ला बठिंडा, तानिया वासी सुरखपीर रोड बठिंडा को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पास सूचना थी कि होटल के मालिक गुरमीत सिंह के साथ उसका मैनेजर शीतल शर्मा विभिन्न इलाकों होटल में लड़कियों को बुलाकर उनसे जिस्मफरोसी का धंधा करवाता था। इसमें लड़कियों को प्रति घंटे के हिसाब से बुलाकर ग्राहकों से मोटी राशि बटोर आगे लड़कियों को कुछ हिस्सा देने का प्रलोभन दिया जा रहा था। फिलहाल होटल मालिक गुरमीत सिंह मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले माह बठिंडा के होटल में ग्राहकों से 2 हजार रुपए प्रति घंटे की वसूली कर देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.