जम्मू-कश्मीर में नार्को-टेरर रैकेट / आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार, 65 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद; 2 पिस्टल और 4 ग्रेनेड भी मिले
17 दिन में दूसरा बड़ा खुलासा, 11 जून को हंदवाड़ा में 100 करोड़ की हेरोइन पकड़ी थी इन रैकेट्स के जरिए आतंकियों को हथियार सप्लाई और आर्थिक मदद की जा रही
कुपवाड़ा. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में आर्मी और पुलिस ने नार्को-टेरर रैकेट का खुलासा किया है। 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13.5 किलो ड्रग्स बरामद की। इसकी कीमत 65 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। 2 पिस्टल और 4 ग्रेनेड भी मिले हैं। इस रैकेट के जरिए आतंकियों को हथियार सप्लाई और आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही थी।
IGP Kashmir along with officers/jawans of #Police & #SecurityForces paid #floral #tributes to brave heart of CRPF who attained #martyrdom yesterday in a terror attack at #Bijbehara. May the soul rest in peace. @JmuKmrPolice pic.twitter.com/uuiVYrq417
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 27, 2020
2 हफ्ते पहले आतंकियों के 3 मददगार पकड़े गए थे
इससे पहले 11 जून को हंदवाड़ा पुलिस ने भी पाकिस्तान से चल रहे नार्को-टेरर रैकेट का खुलासा कर आतंकियों के 3 मददगारों को गिरफ्तार किया था।
Kupwara Police & Army got huge success by arresting 02 #NarcoTerror #associates. Seized 13.5 Kg #narcotic substance worth of approx Rs 65 Cr. Besides 02 #pistols & 04 #grenades also recovered. Case registered. Investigation in progress. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 27, 2020
उनके पास 100 करोड़ रुपए की 21 किलो हेरोइन और 1.34 करोड़ रुपए कैश मिले थे। ये लोग पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियां चलाने वाले रैकेट के संपर्क में थे। इस रैकेट के जरिए लश्कर के आतंकियों की आर्थिक मदद की जा रही थी।