गाय को बचाने के लिए बब्बर शेर से भिड़ा युवक, चौंका देगा ये वीडियो

देवशी भाई वाढेर ने हिम्मत दिखाते हुए बब्बर शेर का सामना किया और उसे लाठी फेंककर मारी. लाठी पड़ते ही बब्बर शेर के मुंह से गाय का बछड़ा छूट गया और उसकी जान बच गई.

0 834,177

अमरेली. गुजरात के अमरेली जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां गिर के जंगल से एक बब्बर शेर शिकार करने 15 फिट ऊंची दीवार फांदकर खाम्बा गांव की गौशाला में घुस आया.जैसे ही बब्बर शेर गौशाला में घुसा तो गाय और बछड़े जान बचाने भागने लगे. तभी गायों के भागने का शोर सुनकर  गौशाला के संचालक देवशी भाई वाढेर बाहर आए.

उन्होंने देखा कि बब्बर शेर एक बछड़े को मुंह में दबाया हुआ है और उसे खाने की कोशिश कर रहा है. देवशी भाई वाढेर ने हिम्मत दिखाते हुए बब्बर शेर का सामना किया और उसे लाठी फेंककर मारी. लाठी पड़ते ही बब्बर शेर के मुंह से गाय का बछड़ा छूट गया और उसकी जान बच गई. इस बीच शोर सुनकर गांव वाले भी जाग गए और शेर भाग खड़ा हुआ.

मालूम हो कि अमरेली का खाम्बा गांव गिर जंगल के करीब है. इस कारण यहां आए दिन शेर गांव में घुस आते हैं और पशुओं को उठा ले जाते हैं. तीन दिन पहले ही खाम्बा गांव के तुलसीश्याम रेंज में 4 से 5 शेर घुस आए और गाय का शिकार किया. (सौजन्य . Aajtak )

Leave A Reply

Your email address will not be published.