क्रिकेट / पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का 63 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट से निधन

अब्दुल कादिर ने अपने 16 साल लंबे करियर में पाक के लिए 67 टेस्ट और 104 वनडे खेले कादिर के निधन पर हरभजन सिंह ने शोक जताया, कहा- आप हमेशा याद आएंगे

0 1,000,074

 

लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज अब्दुल कादिर का 63 साल की उम्र में लाहौर में निधन हो गया। उनकी मृत्यु की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई गई है। 1955 में लाहौर में जन्में कादिर अपने समय के बेहतरीन लेग स्पिनर थे। उन्होंने 67 टेस्ट मैच खेले और 236 विकेट लिए। इसके अलावा 104 वनडे मैचों में उन्होंने 132 विकेट लिए थे। कादिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता भी रहे। इसके अलावा उन्होंने लंबे समय तक मैचों में कमेंट्री भी की।

कादिर के निधन पर शोक जताते हुए पीसीबी ने ट्वीट किया। इसमें दुख जताते हुए बोर्ड ने कहा- ‘पीसीबी उस्ताद अब्दुल कादिर के निधन से सकते में है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना।’ वहीं, भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उनके निधन पर एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में कहा, ‘अब्दुल कादिर का निधन हैरान करने वाला है। दो साल पहले वह हमेशा की तरह ऊर्जा से भरपूर थे। एक चैम्पियनगेंदबाज, महान इंसान, आप हमेशा याद आएंगे। परिवार के साथ सहानुभूति।’

शोएब अख्तर-वसीम अकरम ने भी किए ट्वीट

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने ट्विटर पर वीडियो संदेश जारी कर के कादिर को श्रद्धांजलि दी। शोएब ने कहा- “क्रिकेट में लेग स्पिन को दोबारा जिंदा करने का श्रेय पूरी तरह उन्हें जाता है। कादिर ने गेंदबाजों की एक पूरी पीढ़ी को लेग स्पिन बॉलिंग की प्रेरणा दी।’ इसके अलावा वसीम अकरम ने लिखा, ‘उन्हें कई कारणों से जादूगर कहा जाता था, मगर उन्होंने जब मेरी आंखों में देख कहा कि तुम अगले 20 सालों तक पाकिस्तान के लिए खेलोगे, तो मैंने उन पर भरोसा किया। वे सच में जादूगर थे। अब्दुल कादिर हमें आपकी कमी महसूस होगी, लेकिन हम आपको कभी नहीं भूलेंगे।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.