चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थानो को 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा के बाद शनिवार को प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल, रेस्तरां और जिम को बंद करने का फैसला किया। इसकी घोषणा स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिंद्धू ने की। वहीं, सरकार ने सभी जन समारोह पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है।
विवि में नहीं लगेगी क्लासेस
दूसरी ओर पंजाब यूनिवर्सिटी में भी 31 मार्च तक सभी क्लासेस बंद रहेंगी। पीयू के शिक्षण विभागों में पीसीपी, टीचिंग क्लासेस के अलावा रीजनल सेंटर्स, समेत सभी संस्थान बंद रहेंगे। छात्रों और रिसर्च स्कॉलर्स को हॉस्टल खाली कराने के लिए कहा गया है। सभी इंटर्नल, मिड सेमेस्टर टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि प्राशासनिक परीक्षाएं होंगी।सभी सेमिनार, कॉन्फ्रेंसेस, वर्कशॉप्स को भी स्थगित कर दिया गया है।