भुवनेश्वर. चक्रवाती तूफान फैनी के चलते शुक्रवार को ओडिशा में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 160 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में राज्य सरकार ने बताया कि ओडिशा के चार जिले कटक, खोरधा, भुवनेश्वर और पुरी तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इनमें भारी नुकसान हुआ है। उधर, फैनी के शनिवार सुबह प. बंगाल पहुंचने की आशंका है। इसके चलते तटीय और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल के पुरुलिया, बंकुरा, पूर्वी और पश्चिमी वर्धमान, बीरभूमि, मुर्शिदाबाद और नादिया में भारी बारिश (7-20 सेमी) का अनुमान है।
- भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में फैनी के चलते अलर्ट जारी किया गया। यहां 25 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अब तक 4 लाख लोगों को निचले इलाकों से निकाला जा चुका है।
ओडिशा के भुवनेश्वर शहर में चक्रवाती तूफान फोनी द्वारा मचाई तबाही का मंजर#CycloneFani pic.twitter.com/sDNgZ8MDcV
— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 3, 2019
- समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा गया
- चक्रवाती तूफान फानी के तांडव के चलते ओडिशा के पुरी और भुवनेश्वर अंधकार में डूब गए हैं.
- पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. साथ ही टेलीकॉम सर्विस भी बाधित हो गई हैं.
- शनिवार सुबह तक टेलीकॉम सर्विस शुरू होने की बात कही जा रही है.
- रेलवे ने फानी चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत सामान पहुंचाने के लिए किराया नहीं लेने का फैसला लिया है.
Ganjam Police clearing uprooted trees at Purusottampur, Kodala Dharakote PS areas to normalised the traffic movement … pic.twitter.com/Qce91QrJwE
— SP GANJAM (@sp_ganjam) May 3, 2019
भुवनेश्वर. 1999 में आए सुपर सायक्लोन के बाद सबसे खतरनाक तूफान माना जा रहा फैनी शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ओडिशा के पुरी तट से टकराया। इससे कई मकानों काे नुकसान पहुंचा है। हजारों पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। निचली बस्तियों में पानी भर गया। जिस वक्त तूफान पुरी तट से टकराया, हवा की रफ्तार 175 किमी/घंटे थी। कुछ स्थानों पर यह 200 किमी/घंटे तक पहुंची। इस बीच तीन लोगों की मौत हो गई है।
चक्रवाती तूफान फानी पश्चिम बंगाल पहुंच गया
ओडिशा में तबाही मचाने के बाद अब चक्रवाती तूफान फानी पश्चिम बंगाल पहुंच गया है. यह करीब आधे घंटे में पश्चिम बंगाल के दीघा और एक घंटे में कोलकाता पहुंच जाएगा. पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है. साथ ही इलाके में तेज हवाएं चल रही हैं. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फानी चक्रवात के चलते दो दिन तक अपनी चुनावी रैलियां रद्द कर दी है. साथ ही फानी चक्रवात से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद ममता बनर्जी खड़गपुर पहुंची हुई हैं.
West Bengal: Visuals of heavy rainfall and strong winds from Digha. #CycloneFani made its landfall in Puri, Odisha earlier in the day. pic.twitter.com/uuFGAVimFl
— ANI (@ANI) May 3, 2019
ओडिशा के स्टेट स्पेशल रिलीफ कमिश्नर बीपी सेठी ने कहा, ‘‘मैं तीन मौतों की पुष्टि कर सकता हूं। एक बुजुर्ग की मृत्यु हार्टअटैक से हुई। जबकि दो व्यक्ति चेतावनी के बावजूद तूफान में गए। पेड़ गिरने से उनकी मौत हो गई।’’ फैनी अब बंगाल की ओर बढ़ रहा है। कोलकाता में बारिश शुरू हो गई है।
इससे पहले फैनी तूफान की वजह से चुनाव आयोग ने आंध्रप्रदेश के चार जिलों- पूर्व गोदावरी, विशाखापट्टनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम से आचार संहिता हटा ली। यह फैसला राहत कार्यों में आने वाली संभावित अड़चनों की वजह से किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, फैनी बंगाल से होता हुआ बांग्लादेश की तरफ बढ़ेगा ऐसे में पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में भी चेतावनी जारी कर दी गई है। इससे पहले ओडिशा में एहतियात के तौर पर 15 जिलों से 11 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। यह 20 साल में ओडिशा से टकराने वाला सबसे खतरनाक तूफान है।
फानी के चलते भुवनेश्वर एयरपोर्ट में तबाही
प्रचंड चक्रवाती तूफान फानी के चलते ओडिशा के भुवनेश्वर शहर में भीषण बारिश हुई और तेज हवाएं चली. इस दौरान बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट में भी तबाही देखने को मिली है.
Odisha: Strong winds & heavy rainfall hit Bhubaneswar city; Visuals from Biju Patnaik International Airport. #CycloneFani pic.twitter.com/UtapsBEP1F
— ANI (@ANI) May 3, 2019
इमरजेंसी नंबर
ओडिशा- 06742534177, गृह मंत्रालय- 1938, सिक्युरिटी- 182
केंद्र सरकार ने मई 3 को भयावह चक्रवाती तूफान फानी के चलते कोलकाता एयरपोर्ट के बंद होने के समय में संशोधन किया है.
केंद्र सरकार ने मई 3 को भयावह #चक्रवाती तूफान #फेनी की वजह से #कोलकाताहवाईअड्डे के बंद होने के समय को संशोधित कर दिया। तूफान फेनी ने इससे पहले दिन में पड़ोसी ओडिशा में दस्तक दी।#CyclonicStormFANI #FaniCyclone #CycloneFani
Photo: PIB India pic.twitter.com/lu8q6VWtxr
— IANS Tweets (@ians_india) May 3, 2019
अपडेट्स…
- मृत्युंजय मोहापात्रा ने कहा अगले तीन घंटे में तूफान के कमजोर पड़ने का अनुमान है। हवा की रफ्तार 150 से 160 किमी/तक हो जाएगी। यह धीरे-धीरे कमजोर पड़कर उत्तर-पश्चिम की तरफ चला जाएगा।
- दिल्ली मौसम विभाग के मृत्युंजय महापात्र ने कहा- फैनी आंध्रप्रदेश से आगे बढ़ा। इससे राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश हुई।
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 48 घंटे के लिए अपनी सभी रैलियां रद्द कीं।
- कोलकाता में भी फैनी का असर दिखाई देने लगा है। यहां बारिश शुरू हो गई है।
- फैनी का मुख्य केंद्र ओडिशा से आगे निकल रहा है।
- ओडिशा में तूफान की वजह से बारिश का सिलसिला दोपहर तक जारी रहने का अनुमान है।
- मौसम विभाग ने बताया कि फैनी का मुख्य घेरा करीब 25 किलाेमीटर का। इसके असर से 150 से 175 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। कुछ स्थानों पर यह करीब 200 किमी/घंटे तक पहुंच गई।
- एनडीआरएफ ने एडवायजरी में कहा- तूफान के बाद क्षतिग्रस्त भवनों में न जाएं। बिजली के खुले तारों को न छुएं। मछुआरे अतिरिक्त बैटरी के साथ रेडियो सेट रखें।
- एनडीआरएफ ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव का काम शुरू किया।
- भुवनेश्वर, बेरहामपुर, बालूगांव में फैनी का जबर्दस्त असर, कई पेड़ गिरे।
- पुरी के साथ ही राज्य के ज्यादातर तटवर्ती इलाकों में जोरदार बारिश।
- फैनी के असर से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में तेज हवाओं के साथ बारिश।
- इस बीच 32 वर्षीय महिला ने रेलवे हॉस्पिटल में नवजात को जन्म दिया। सुबह साढ़े 11 बजे हुई इस बच्ची का नाम फैनी रखा गया है। महिला रेलवे कर्मचारी है। कोच रिपेयर वर्कशॉप में बतौर हेल्पर काम करती है। मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं।
- भुवनेश्वर में एम्स हॉस्टल की छत उड़ गई। अस्पताल में लगीं एसी और खिड़कियां भी टूट गईं। हालांकि, एम्स में मौजूद मरीजों, डॉक्टर्स और स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।