कानपुर: आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कार और रोडवेज बस की टक्कर में 6 की मौत

हादसा तब हुआ जब बस डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसी और सामने से आ रही फॉर्च्यूनर से जा टकराई.

0 1,000,169

कानपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद कानपुर (Kanpur) में बिल्हौर मकनपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर एक एसयूवी कार और रोडवेज बस की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में कार सवार पांच लोग और बस चालक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बस आगरा से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी.

प्रथम दृष्टया हादसे के पीछे बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है. हादसा तब हुआ जब बस डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसी और सामने से आ रही फॉर्च्यूनर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.