कर्नाटक में हलचल तेज, स्पीकर ने 3 विधायकों को अयोग्य करार दिया

अभी हाल में कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार गिर गई. वे सदन में ट्रस्ट वोट के दौरान बहुमत नहीं दिखा सके. ट्रस्ट वोट के पक्ष में 99 जबकि विपक्ष में 105 वोट पड़े. इसके बाद उनकी सरकार गिर गई. गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने 3 विधायकों को अयोग्य करार दिया.

0 922,916

बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने तीन विधायकों को अयोग्य करार दिया है. इन विधायकों में आर. शंकर, रमेश जरकिहोली और महेश कुमथल्ली के नाम हैं.

इससे पहले रमेश जरकिहोली और महेश कुमथल्ली के बारे में स्पीकर रमेश कुमार ने कहा था कि उन्होंने (दोनों विधायक) मुझे कभी सूचित नहीं किया कि वे 6 जुलाई को मेरे कक्ष में आए थे. उन्होंने एक गलत प्रारूप में इस्तीफा दिया. मैंने अपने सचिव को उनके पत्र लेने का निर्देश दिया था.

विधानसभा में मंगलवार को एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) की गठबंधन सरकार विश्वास मत हासिल नहीं कर सकी. 225 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत के लिए 20 विधायक सदन में उपस्थित नहीं हुए थे.

विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने विश्वास मत के बाद सदन के सदस्यों को बताया कि मुख्यमंत्री एच. डी. कुमार स्वामी विश्वास मत हासिल नहीं कर सके. उन्होंने बताया कि विश्वास मत के पक्ष में 99 जबकि इसके खिलाफ 105 मत पड़े. इसके साथ ही बीजेपी ने कहा है कि वह कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.