कर्नाटक संकट LIVE: बीजेपी ने की कुमारस्वामी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग, SC पहुंचे छह और विधायक
ऐसी संभावना है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे, और गुलाम नबी आज़ाद जैसे वरिष्ठ नेता आज इन बागी विधायकों से मिलने के लिए होटल पहुंच सकते हैं.
बैगलुरू। कर्नाटक के 14 बागी विधायकों ने एक बार फिर मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. इस पत्र में उन्होंने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आज़ाद सहित किसी भी कांग्रेसी नेता से मिलने से इनकार किया है. विधायकों ने इन नेताओं से अपनी जान को खतरे की बात कही है.
दरअसल ऐसी संभावना है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे, और गुलाम नबी आज़ाद जैसे वरिष्ठ नेता आज इन बागी विधायकों से मिलने के लिए होटल पहुंच सकते हैं. इस दौरान हंगामे के आसार को देखते हुए मुम्बई पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं.
बीजेपी ने की अविश्वास प्रस्ताव की माग
बीजेपी विधायक सुरेश कुमार का कहना है कि यह कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी पर निर्भर है कि वह राज्य के सामने साबित करें कि उनकी सरकार बहुमत में है. उन्होंने खुद स्पीकर को विश्वास मत के लिए समय निश्चित करने के लिए कहा, पहले ये हो जाना चाहिए फिर दूसरे काम हो सकते हैं. हमारे 105 विधायक साथ हैं.”
Suresh Kumar, BJP, at Vidhana Soudha: It's up to Karnataka CM Kumaraswamy to prove to the state that he enjoys the majority. He has himself asked the Speaker to fix a time, first that should be done, then other business can continue. All our 105 MLAs are together. pic.twitter.com/B5l2yGstY0
— ANI (@ANI) July 15, 2019
बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने आज विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और कुमारस्वामी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की. कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी की सरकार पर संकट मंडरा रहा है.
संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, “हम अपनी मांग पर कायम हैं. विधानसभा स्पीकर और सीएम का व्यवहार अस्वीकार्य है. जब विधायकों ने व्यक्तिगत रूप से स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है तो फिर वह क्या जांच चाहते हैं?”
गौरतलब है कि बागी विधायकों ने पहले ही किसी भी कांग्रेस नेताओं से मिलने से इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि हंगामे की स्थिति आज भी पैदा हो सकती है.