उत्तर रेलवे और एम्स में निकली सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

ऑल इंडिया मेडिकल ऑफ मेडिकल सांइसेस, रायपुर में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की पोस्‍ट के लिये आवेदन मांगा है। इस पद पर आवेदन करने के लिये लास्‍ट डेट 24 जून है। आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है।

0 722,516

Sarkari Naukri 2019, सरकारी नौकरी पाने का सपना हर युवा का होता है। सरकारी नौकरी मतलब सुरक्षा की गारंटी। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये जानकारी खास आपके लिए ही है। यहां आपको नौकरी के संबंधि‍त विज्ञापन द‍िखाई देंगे। आइए एक नजर डालते हैं पुलिस भर्ती, रेलवे भर्ती, बैंक नौकरी, शिक्षक भर्ती से संबंधित हर जानकारी।

  • AIIMS: ऑल इंडिया मेडिकल ऑफ मेडिकल सांइसेस, रायपुर में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की पोस्‍ट के लिये आवेदन मांगा है। इस पद पर आवेदन करने के लिये लास्‍ट डेट 24 जून है। आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है।
  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने तकनीशियन ‘ए’ के कुल 351 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं।
  • Indian Coast Guard Recruitment 2019 (भारतीय तट रक्षक भर्ती) के तहत सहायक कमांडेंट (01/2020 बैच) के पदों पर नौकरी का मौका मिल रहा है। इच्‍छुक युवा आधिकारिक वेबसाइट (http://joinindiancoastguard.gov.in/) पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 04 जून, 2019 है।
  • NIT Karnataka Recruitment (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक NITK) ने 67 एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून, 2019 है। अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
  • इंडियन आर्मी ने महिलाओं के लिए निकाली भर्ती: इंडियन आर्मी 100 सैनिक जनरल ड्यूटी के लिए भर्तियां कर रही हैं। ये भर्तियां महिलाओं के लिए ही हो रही हैं। अप्लाई करने के लिए अंतिम तिथि 8 जून निर्धारित की गई है। उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 21 साल निर्धारित की गई है।
  • Canara Bank Recruitment 2019 (केनरा बैंक) में एडवाइजर-ट्रेजरी के पद के ल‍िए आवेदन मांगे हैं। इस पद पर 1 लाख से ज्यादा सैलरी मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून ,2019 है।
  • पटना उच्‍च न्‍यायालय: पटना उच्‍च न्‍यायालय ने पर्सनल असिस्‍टेंट के पोस्‍ट के लिये वैकेंसी निकाली है। यहां पर टोटल 131 पदों पर नियुक्‍तियां होनी हैं। कैंडिडेट्स 16 जून, 2019 तक अप्‍लाई कर सकते हैं।
  • RRB Recruitment 2019: उत्तर रेलवे में कई पदों पर वैकेंसी: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नार्दन रेलवे में कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। बोर्ड ने इसके लिये नोटिफिकेशन भी जारी कर दिये हैं। यहां कंसल्टेंट सीनियर रेसिडेंट से लेकर क्लर्क तक के पदों पर भारी भर्ती की जानी है। जॉब से जुड़ी जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

National Health Mission (NHM) has invited applications for the recruitment of eligible candidates to the post of Specialists in Medicine. The interested candidates can appear for walk-in-interview on 3 and 4 June 2019 at the O/o Mission Director, NHM Punjab, 5th Floor, Prayaas Building, Sector 38 B Chandigarh along with the documents. There are total 127 posts available.

The candidate should have an MBBS Degree with a Post Graduate Degree in the relevant subject from a recognized University. Here are the details like important dates, age limit, eligibility, educational qualification, salary scale and selection procedure.

NHM, Punjab Recruitment 2019: Important Dates

Walk-In-Interview: The interview will be held on 3rd and 4th June 2019, as per the official notification.

NHM, Punjab Vacancy Details

Total Number of Posts – 127

Leave A Reply

Your email address will not be published.