अयोध्या में सरयू किनारे राम की प्रतिमा के लिए 200 घर खाली कराएगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू नदी के किनारे भगवान राम की प्रतिमा बनाने का फैसला किया था. इसी संदर्भ में सरयू नदी के आस-पास बसे 200 घरों को नोटिस जारी किया है.

0 823,601

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या में सरयू नदी पर भगवान राम की प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था. भगवान राम की प्रतिमा के निर्माण के लिए आस-पास बसे 200 घरों को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. योगी सरकार ने अयोध्या में भगवान राम की 221 मीटर ऊंची प्रतिमा के निर्माण का ऐलान किया था. उससे पहले राम की लकड़ी की दुर्लभ प्रतिमा रामनगरी की शोभा बढ़ाने वाली है. बीते 25 मई को अयोध्या शोध संस्थान के संग्रहालय में स्थापित करने के लिए कर्नाटक से 7 फुट की काष्ठ प्रतिमा खरीद कर लाई गई. इसे कर्नाटक के कावेरी कर्नाटक स्टेट आर्ट्स एवं क्राफ्ट इंपोरियम से 35 लाख में खरीदी है.

निर्माण में 3 साल से अधिक का समय लगा

7 फुट की इस प्रतिमा को बनाने वाले कारीगरों की मानें तो इसके निर्माण में 3 साल से अधिक का समय लगा है. यह प्रतिमा काष्ठ कला की दुर्लभ कृतियों में शामिल है. यह टीकवुड की बनी काष्ठ कला की दुर्लभ कृतियों में से एक है, जिसे 2017 में राष्ट्रपति की ओर से पुरस्कृत भी किया जा चुका है.

221 ऊंची प्रतिमा बनाने का काम शुरू

सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक 221 मीटर ऊंची राम प्रतिमा काम शुरू हो गया है. इसमें 151 मीटर की प्रतिमा होगी, उसके ऊपर 20 मीटर ऊंचा छत्र बनेगा और नीचे 50 मीटर ऊंचा बेस बनेगा. इसमें राम कथा का म्यूजियम, लाइब्रेरी, राम जन्मभूमि मंदिर का इतिहास दर्शाने वाली सामग्री व देश विदेश की राम लीलाओं से जुड़े दुर्लभ चित्र लगाए जाएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.