अयोध्या केस में फैसले से पहले UP पुलिस ने कसी कमर, 72 उन्मादियों को भेजा जेल

0 999,975

योध्या मामले में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारियां जोरों पर हैं. सोशल मीडिया तथा शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

सोशल मीडिया पर निगरानी की मॉनिटरिंग के लिए डीजीपी मुख्यालय पर टीम का गठन किया गया है. आईजी साइबर क्राइम अशोक कुमार सिंह की निगरानी में टीम गठित की गई है.

राज्यस्तरीय टीम में 12 से 14 सब इंस्पेक्टर को रखा गया है. ये सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की पहचान करेंगे जिन्होंने फेक आईडी बना रखी है और उससे जरिए संवेदनशील मसलों पर मैसेज भेजते हैं.

पुलिस आईपी एड्रेस के जरिए ऐसे लोगों तक पहुंचेगी. बीते 15-20 दिनों में सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने के आरोप में 72 लोगों को जेल भेजा जा चुका है.

इस पर लगाम लगाने के लिए पहले सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वालों को डिजिटल वॉलंटियर चेतावनी देंगे. उसके बावजूद गड़बड़ी करने पर कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.