अमेरिका: 7.1 तीव्रता के भूकंप से दहला कैलिफोर्निया, टूटी सड़कें, मकानों में दरार

अमेरिका का दक्षिण कैलिफोर्निया एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गया. शुक्रवार को दक्षिण कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 7.1 थी. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दक्षिण कैलिफोर्निया में कुछ जगहों पर सड़क टूट गई हैं और मकानों पर दरार आ गई है.

0 896,828

अमेरिका का दक्षिण कैलिफोर्निया एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गया. शुक्रवार को दक्षिण कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 7.1 थी. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दक्षिण कैलिफोर्निया में कुछ जगहों पर सड़क टूट गई हैं और मकानों पर दरार आ गई है.

अमेरिकी जियोलॉजिस्ट सर्वे के मुताबिक, शुक्रवार को भूकंप रिडग्रेस्ट में 11 मील उत्तर-पूर्व में आया था.गुरुवार को भी कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. गुरुवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. जबकि शुक्रवार को भूकंप की तीव्रता इससे भी ज्यादा थी. गुरुवार को भी भूकंप का केंद्र रिडग्रेस्ट था. करीब 20 साल बाद रिडग्रेस्ट में इतनी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Broken bottles cover the floor of a liquor store in Ridgecrest, California, on July 6, 2019 following an earthquake on July 5, 2019. – Southern California was hit by its largest earthquake in two decades on July 5, a 7.1-magnitude tremor that rattled residents who were already reeling from another strong quake a day earlier. (Photo by Robyn Beck / AFP) (Photo credit should read ROBYN BECK/AFP/Getty Images)

भूकंप के बाद गैस रिसाव होने से रिडग्रेस्ट में आग लग गई. इसके साथ स्थानीय लोगों के लिए पानी का संकट भी उत्पन्न हो गया. इलाके में फोन की भी सभी लाइनें खराब हो गई थीं. न्यूज चैनल CNN के मुताबिक, बेकर्सफील्ड और ट्रोना में कई लोग अस्थायी आश्रय में रह रहे हैं. भूकंप के झटके लास वेगास तक महूसूस किए गए हैं. भूकंप के बाद करीब तीन हजार लोग रिडग्रेस्ट में बिना बिजली के रह रहे हैं. लॉस एंजेलिस में भूकंप में कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.