अंबाला केंद्रीय जेल में गैंगवार, 50 से ज्यादा कैदी घायल, जमकर चले ईंट-पत्थर

0 911,508

अंबाला. हरियाणा की अंबाला सेंट्रल जेल में कैदियों में गैंगवार की खबर है। इस गैंगवार में 50 अधिक कैदी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि लारेंस व भूप्पी राणा गैंग के बीच ईंट व पत्थर चले। इस कारण जेल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। गैंगवार में 50 से अधिक कैदियों के घायल होने की सूचना है।

बता दें कि गुरुवार शाम को कैदियों व बंदियों को ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बंदियों व कैदियों ने हेड वार्डर को धक्का देकर दीवार फांदकर भूप्पी राणा गैंग के सदस्यों के पास पहुंचे। इसी दौरान लारेंस व भूप्पी राणा के सदस्यों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बीच-बचाव में पहुंचे जेल प्रशासन व कर्मियों से भी मारपीट की गई। एसपी जेल लखविंदर सिंह ने कहा कि बलदेव नगर थाने में सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.