अंडर-19 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश पहली बार फाइनल में, भारत से होगा खिताबी मुकाबला
पोटचेफ्स्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका, 6 February, 2020 दूसरे सुपर लीग सेमीफाइनल में गुरुवार को बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया और वह पहली बार फइनल में पहुंची.
- 9 फरवरी को पोटचेफ्स्ट्रूम में होगा खिताबी मुकाबला
- भारत ने पाकिस्तान को हरा फाइनल में जगह बनाई है
अंडर 19 वर्ल्ड कप-2020 का फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच होगा. दूसरे सुपर लीग सेमीफाइनल में गुरुवार को बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया और वह पहली बार फइनल में पहुंची. अब रविवार (9 फरवरी) को पोटचेफ्स्ट्रूम में उसका मुकाबला खिताब के प्रबल दावेदार भारत से होगा.
Those moves 🙌🙌🙌#U19CWC | #NZvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/odtDlftTQS
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 6, 2020
पोटचेफ्स्ट्रूम में न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर पहले खेलते हुए कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कीवियों को 211/8 के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद बांग्ला टीम ने 44.1 ओवरों में 215/4 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. बांग्लादेश की इस जीत में महमूदुल हसन जॉय ने 100 रन बनाए. 127 गेंदों की पारी में उन्होंने 13 चौके लगाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सुपर लीग सेमीफाइनल में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 10 विकेट से धूल चटा दी थी. इसी के साथ भारत ने पाकिस्तानी चुनौती को धवस्त करते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है.
Bangladesh reach their first ever ICC U19 Cricket World Cup final!#U19CWC | #FutureStars pic.twitter.com/4810VjfZyZ
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 6, 2020
सबसे ज्यादा बार अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली टीमें
1. भारत 7 बार (2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020)
2. ऑस्ट्रेलिया 5 बार (1988, 2002, 2010, 2012, 2018)
3. पाकिस्तान 5 बार (1988, 2004, 2006, 2010, 2014)
4. दक्षिण अफ्रीका 3 बार (2002, 2008, 2014)
पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 172 रनों पर ही ढेर कर दिया. पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़ों को छू सके. जवाब में भारत ने आसानी से 173 का छोटा लक्ष्य हासिल कर लिया.
No surprises who Player of the Match is today 🏅🤳#U19CWC | #INDvPAK | #FutureStars pic.twitter.com/YwSvNPKzMO
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 105 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 59 रन बनाए. पाकिस्तान के गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला.